चिंता नहीं अब सुकून हैं बेटियां

राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मे सीएम ने जिले की गायत्री को दी प्रोत्साहन राशि
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे जारी सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश भर मे लाड़ली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राजधानी मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 के तहत उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालयों मे प्रवेश करने वाली 1477 छात्राओं के खाते मे 1.85 करोड़ की राशि का अंतरण किया। अपने उद्बोधन मे सीएम श्री चौहान ने लाड़लियों के संरक्षण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सांथ ही जिले की लाड़ली गायत्री सिंह को भी प्रोत्साहन राशि का चेक मंच से प्रदान किया। समारोह का प्रसारण जिले मे देखा व सुना गया।
सीएम की दूरदृष्टि और योजनाएं बनी वरदान: सुश्री मीना सिंह
जिले के मानपुर मे कार्यक्रम शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह की विशेष उपस्थिति मे संपन्न हुआ। जनपद पंचायत परिसर मे मंत्री द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया। बच्चियों के स्वागत वंदन उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की दूरदृष्टि और महात्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के लिये वरदान साबित हुई है। एक समय था जब बालिकाओं के जन्म लेने पर अविभावक चिंतातुर हो जाया करते थे, परंतु अब वे परिवार के सुकून का सबब बन गई हैं। मंत्री ने कहा कि बेटियां माता-पिता की सहायक और ससुराल के वंशवृद्धि का आधार हैं। शास्त्रों मे विहित है कि जहां नारियों का सम्मान होता है, वहीं देवता वास करते हैं। महिलाओं का अपमान दुख और मातम का कारक होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम नारायण सिंह ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरण किये गये। लाडली उत्सव मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, सीइओ राजेन्द्र शुक्ला, सीएमओ लालजी तिवारी, नपा के पार्षदगण, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी आरएन सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा शुक्ला, श्रीमती प्रीति पवार, रमेश मिश्रा, अनेकलाल बैगा, लक्षमण सिंह, नागेन्द्र पटेल सहित नगर की आगनबाड़ी कार्यकर्ता, बालिकायें और अविभावक सहित बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।
विधायक ने किया कन्याओं का पूजन
स्थानीय सामुदायिक भवन मे जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कन्या पूजन व उन्हे उपहार देकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप मे मनाने का निर्णय लिया गया है। हमारा मकसद है कि बेटियां खूब पढ़ेे, समाज, परिवार तथा देश की उन्नति मे सहायक बने इसके लिए कई कदम उठाये गये हैं। जिनमे उनकी स्कूली एवं उच्च शिक्षा के दौरान प्रोत्साहन राशि तथा तकनीकी महाविद्यालयों मे प्रवेश फीस का भुगतान शासकीय मद से करने, बेटियों के साथ अन्याय करने वालों के लिए सख्त कानून, पंचायती राज्य संस्थाओं तथा नगरीय निकायों सहित नौकरयों मे आरक्षण प्रमुख है।
लिंगानुपात बढ़ा, खत्म हुई कुरीतियां
विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री की नीतियों के कारण जहां लिंगानुपात बढ़ा है। वहीं समाज मे कुरीतियां खत्म हुई है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, धनुषधारी सिंह, कुसुम सिंह, दिव्य प्रकाश गौतम, संग्राम सिंह, नम्रता यादव, सुमित गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग राजीव गुप्ता, मनमोहन सिंह कुशराम, सुनेंद्र सदाफल, पंकज मिश्रा, विवेक द्विवेदी, अशोक पटेल, दशरथ बैगा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आज विविध कार्यक्रमो का आयोजन
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमो के तहत आज 3 नवंबर को जिले मे स्वच्छता, सजावट, रंगोली, ऐतिहासिक स्मारकों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, दीप प्रज्ज्वलन आदि आयोजन किये जायेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *