नई दिल्ली । उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें चारधाम यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगा दी गयी थी। कोर्ट ने चारों धामों की लाइव स्ट्रीमिंग भी करने को कहा था, जिससे श्रद्धालु घर से ही उनके दर्शन कर सकें। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील में राज्य सरकार ने तर्क दिया है कि हाईकोर्ट ने इस तथ्य की अनदेखी की है की कि चार धाम स्थलों के आसपास रहने वाली आबादी के महत्वपूर्ण हिस्से की आजीविका इस यात्रा पर निर्भर रहती है। क्योंकि इन स्थलों के आसपास के ग्रामीण कठोर जलवायु और मौसम के कारण साल में लगभग 6 महीने कमाने में असमर्थ रहते हैं और यात्रा के दौरान ही आजीविका कमा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार ने यह भी तर्क दिया है कि चार धाम स्थलों के जिलों में कोरोना पॉजीटिविटी दर अपेक्षाकृत कम है। उदाहरण के लिए, 15 जून, 2021 से 2 जुलाई, 2021 तक, जिला चमोली में पॉजिटिव दर 0.64% और रुद्रप्रयाग जिले में 1.16% थी।
चारधाम यात्रा पर रोक के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई
Advertisements
Advertisements