चार साल मे यूपी को मिली नई पहचान और उड़ान:मोदी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के ६.१० लाख लाभाॢथयों को मकान बनाने के लिए २,६९१ करोड़ रुपये की रकम जारी की। इस मौके पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राज्य की योगी सरकार की जमकर पीठ थपथपायी। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में उत्तर प्रदेश की सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जिस तेजी से आगे बढ़ाया है, उससे यूपी को एक नई पहचान भी मिली है और नई उड़ान भी मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ अपराधियों और दंगाइयों पर सख्ती और दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर नियंत्रण। एक तरफ अनेक एक्सप्रेस वे का तेजी से चल रहा काम, तो दूसरी तरफ एम्स जैसे बड़े संस्थान। मेरठ एक्सप्रेस वे से लेकर बुंदेलखंड गंगा एक्सप्रेस वे तक उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *