बांधवभूमि, उमरिया
गुरूजी संयुक्त मोर्चा ने सरकार से मुख्यमंत्री की घोषणानुरूप गुरूजियों को पदोन्नति मे वरिष्ठता का लाभ देने की मांग की है। मोर्चा के प्रांतीय संगठन के आहवान पर जिले की मानपुर, पाली और करकेली इकाईयों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर बताया कि विगत 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री निवास पर हुए अध्यापक सम्मेलन मे सीएम ने मध्यप्रदेश के गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ देने की घोषणा की थी, किंतु चार वर्ष बीत जाने के बाद उक्त घोषणा लागू नहीं हुई है। इस अंतराल मे लगातार ज्ञापन के माध्यम से मंत्रियों तथा अन्य पदाधिकारियों को सीएम की घोषणा का स्मरण कराया गया है। सरकार द्वारा इस संबध मे कोई प्रतिक्रिया नही दिये जाने से प्रदेश के गुरुजियों के असंतोष व्याप्त है। वरिष्ठता न मिलने से वे पदोन्नति व क्रमोन्नति के लाभ से वंचित हैं। इसी के चलते गुरूजी प्राथमिक शिक्षक के पद पर सेवा दे रहे लोगों को प्रति मांह 12 से 14 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। गुरुजी सयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक सुनीलकुमार मिश्र ने तत्काल लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग की है।
चार साल बीते, पर पूरी न हुई सीएम की घोषणा
Advertisements
Advertisements