चार दुकानों मे चोरों ने बोला धावा, नगद समेत हजारों का सामान किया पार

शहडोल। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक में बीती रात्रि चार दुकानों के एक साथ ताले तोड़कर चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे डाली । इन चार चोरी की वारदातो में से एक दुकान में चोरों ने अपने मंसूबे पर कामयाबी हासिल की जबकिं अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास असफल रहा। वहां केवल ताला तोड़ने का ही प्रयास करने के बाद सफलता नही मिलने पर चोर फरार हो गए । जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक में मेन रोड स्थित चंदन किराना स्टोर्स, चंद्रलोक वस्त्रालय, गुरु कृपा पेंटिंग एवम एनके टेंट्स की दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोला। जिसमे चंदन किराना स्टोर्स से हजारों का सामान पार दिया गया ।जबकि तीन अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास असफल रहा। चोरों ने दुकान की सीट तोड़कर अंदर प्रवेश किया । दुकान की ऊपरी सीट तोड़ बदमाश अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर हजारों रुपए नगदी एवं सामान लेकर फरार हो गए । तीन अन्य बड़ी दुकानों में चोरों ने सटर एवं अल्वेस्टर सीट काटी है लेकिन अंदर घुसने में नाकाम रहे। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो घटना देखी । इसके बाद घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई ।सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है आए दिन चोरी की वारदात में इजाफा हो रहा है शहर के हृदय स्थल में जहां दिन रात पुलिस की पॉइंट ड्यूटी लगाई जाती है ,उक्त स्थान पर एक साथ चार चार दुकानों में चोरों ने धावा बोला लेकिन पुलिस को भनक तक नही लगी। जो थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। शहर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी होती है लेकिन कई महीनों से सीसीटीवी कैमरे बंद हैं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से दिन रात पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी निगरानी करते हैं लेकिन कुछ समय से कैमरा खराब पड़ा है। थाना प्रभारी कोतवाली योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि चंदन किराना सहित तीन अन्य दुकानदारों ने मामले की शिकायत की है अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *