चार गुना तेजी से बढ़ रहा कोरोना

24 घंटे मे 35 हजार से ज्यादा केस, ओमिक्रॉन भी पसार रहा पैर

नईदिल्ली। देश में महामारी की रफ्तार चार गुना तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को एक बार फिर देश में ३५,४३८ पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पिछले साल १ दिसंबर को देश में संक्रमितों का आंकड़ा ९७६५ के करीब था। ऐसे में पिछले एक महीने में ही संक्रमण में ४ गुना उछाल दर्ज किया गया। हालांकि, इस दौरान केस कम भी हुए हैं। साप्ताहिक वृद्धि की बात करें तो १२ दिसंबर को संक्रमितों का आंकड़ा घटकर ५७८४ के करीब पहुंच गया। वहीं १९ दिसंबर को देश में ५३२६ केस दर्ज किए गए। २६ दिसंबर की बात करें तो इस दिन देशभर में ६,३५८ पॉजिटिव मिले थे। इसके एक हफ्ते बाद, यानी २ जनवरी को ३३,७५० केस मिले। कुल मिलाकर पिछले हफ्ते की तुलना में अचानक से संक्रमण के मामले ५ गुना तेजी से बढ़े हैं।
महराष्ट्र मे २० की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेज हो गई है। मंगलवार को राज्य में १८,४६६ नए कोरोना मरीज मिले, जो सोमवार के मुकाबले ५१ प्रतिशत ज्यादा है। राज्य में अकेले मुंबई में ही १० हजार नए मामले मिले हैं। राज्य में कोरोना के कारण २० लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। फिलहाल महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या ६६,३०८ हो गई है। राज्य में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी बढ़कर ६५३ पर पहुंच गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, मुंबई में ८९प्रतिशत मामले असिम्पटेमेटिक (बिना लक्षण वाले) मिल रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल संक्रमित
दिल्ली के  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना हो गया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। संक्रमण का पता चलने पर उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को केजरीवाल ने देहरादून में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर ८.७ प्रतिशत हो गया।
मप्र मे 24 घंटे में कोरोना के 308 केस
मध्यप्रदेश में २४ घंटे में कोरोना के ३०८ केस मिले हैं। इंदौर फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ। यहां १३७ केस आए हैं। गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इंदौर में मिले केस में आधे ओमिक्रॉन और आधे डेल्टा वैरिएंट के हैं। घातक डेल्टा वैरिएंट ही प्रदेश में दूसरी लहर लाया था। हजारों लोग मारे गए थे। एक दिन पहले प्रदेश में २२१ केस आए थे। अब एक्टिव केस बढ़कर १०२९ हो गए हैं। संक्रमितों में कलेक्टर, एसडीएम औरडॉक्टर भी शामिल हैं।भोपाल में आज दोपहर ३.३० बजे तो इंदौर में शाम ७ बजे क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होना है। इसमें पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा। सबसे ज्यादा १३७ संक्रमित इंदौर में ही मिले हैं। इनमें एक एसडीएम अक्षय मरकाम भी शामिल हैं। यहां १ मरीज की मौत भी हुई है। २१ दिसंबर को भी दो मौतें हो चुकी हैं। इंदौर में संक्रमण दर बढ़कर १.८५ हो गई है। भोपाल ६९ नए केस मिले हैं। दतिया कलेक्टर संजय कुमार, उनकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो गए हैं। कलेक्टर की बेटी दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटी थी।
कॉम्बो डोज शरीर मे बनाता है 4 गुना ज्यादा एंटीबॉडीज
कोवीशील्ड और कोवैक्सिन का मिक्स ४ गुना ज्यादा एंटीबॉडीज बनाता है। यह दावा ्रढ्ढत्र हॉस्पिटल्स और एशियन हेल्थकेयर फाउंडेशन के वैज्ञानिकों ने किया है। यानी किसी को कोवीशील्ड के दूसरे डोज की जगह कोवैक्सिन और कोवैक्सिन के दूसरे डोज की जगह कोवीशील्ड दे दी जाए, तो उसके शरीर में कोरोना के खिलाफ ज्यादा एंटीबॉडीज बनती हैं। रिसर्च में कहा गया है कि वैक्सीन्स को मिक्स एंड मैच करना पूरी तरह सुरक्षित है। इससे पहले अगस्त २०२१ में ऐसी ही एक स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने की थी। कोरोना वायरस में स्पाइक प्रोटीन नामक एक प्रोटीन होता है। इसकी मदद से ही वायरस हमारे शरीर के सेल्स (कोशिकाओं) के अंदर प्रवेश कर उन्हें नुकसान पहुंचाता है। इस प्रोटीन से लड़ने के लिए हमारे शरीर को एंटीबॉडीज की जरूरत होती है। एआईजी हॉस्पिटल्स के प्रमुख डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी का कहना है कि दो डोज वाली समान वैक्सीन के मुकाबले मिक्स वैक्सीन शरीर में ४ गुना ज्यादा एंटीबॉडीज बनाती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *