चाकू चमकाते आरोपी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत वार्ड क्र.5 मुडुलुहा टोला पाली मे चाकू चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की संतोष उर्फ जोजे पिता रमेश चौधरी 40 साल निवासी वार्ड क्र.5 मुडुलुहा टोला पाली द्वारा ऐस्सार पेट्रोल पम्प के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का चाकू सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
वृद्ध के साथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के बस स्टैंड तिराहा के पास एक वृद्ध के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की केदार पिता स्व.भदईयां कोल 60 साल निवासी पाली प्रोजेक्ट बस स्टैंड तिराहा पाली के पास खड़ा था, तभी गोविंदा पल्लेदार निवासी रानी मोहल्ला पाली वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम हड़हा मे पुराने विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक प्रौढ़ के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक दसईं पिता मनुवा बैगा 52 वर्ष निवासी ग्राम हड़ह के साथ उसी के मोहल्ले के तीरथ बैगा, गेंदलाल बैगा पिता कोल्हा बैगा द्वारा पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
pheeli 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=ciriamine.UPD-Adobe-Acrobat-XI-Pro-11027-Patch-Setup-Free