चाकू घोंप कर युवक की हत्या
पाली जनपद के हथपुरा मे हुई घटना, चार आरोपी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथपुरा मे एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम परसादी पिता श्याम लाल यादव 30 निवासी ग्राम हथपुरा बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के दोस्त मुकेश पर वर्ष 2015 मे गांव की एक युवती के सांथ रेप करने का आरोप लगा था परंतु वह दोष मुक्त हो गया था। तभी से युवती का भाई दिलीप उससे रंजिश रखता था। इसी बात को लेकर कई बार उसका मुकेश व उसके सांथियों के सांथ विवाद भी हुआ था। गत 26 जनवरी को दिलीप बाईक पर आ रहा था तभी रास्ते मे खड़े मुकेश और उसके सांथी परसादी ने उसे गाली देते हुए डंडा मार दिया। जिस पर दिलीप बाईक वहीं छोड कर भागा तो वे दोनो भी उसके पीछे हो लिये। इसी दौरान दिलीप के चाचा महिपाल व अन्य सांथी भैयालाल, नरेश भी आ गये और परसादी व मुकेश पर हमला कर दिया, तभी भैयालाल ने परसादी के पेट मे चाकू घोंप दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी पाली आरके धारिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन पर धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चाकू घोंप कर युवक की हत्या
Advertisements
Advertisements