चाक-चौबंद हो रही नगर की व्यवस्था
सीएमओ सुश्री रीना राठौर के नेतृत्व मे चला नगर सेवा अभियान
नौरोजाबाद। नगर पंचायत नौरोजाबाद मे चल रहा नगर सेवा अभियान शहर के लिये खासा असरदार साबित हो रहा है। इसके तहत नागरिकों से राय, मशविरा कर उनके सुझाव के आधार वार्डो मे नालियों, सड़कों व मुख्य स्थानो की सफाई की जा रही है। वहीं बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट और हेण्डपंपों की मरम्मत कर उन्हे सुचारू किया जा रहा है। विभागीय अमला पेयजल की लाईनों को दुरूस्त करने मे भी जुटा हुआ है ताकि सभी घरों तक पानी की आपूिर्त निर्बाद्ध हो सके। सांथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों मे विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे बारिश मे जलप्लावन की स्थिति निर्मित न हो। नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर के नेतृत्व मे पालिका के कर्मचारियों द्वारा रविवार को वार्ड क्रमांक 6 मे डिंडोरी रोड के दोनों ओर सफाई कर नालियों मे दवा का छिड़काव किया गया। वहीं दुर्गा स्टेज वार्ड क्रमांक 6 के पास स्थित तालाब की सफाई की गई। बीते 15 दिनो से जारी इस वृहद अभियान के कारण नगर की गंदगी दूर हुई है वहीं पेयजल और प्रकाश व्यवस्था भी बेहतर हो गई जिससे नागरिकों मे हर्ष व्याप्त है।