चलते-चलते आ गई मौत
बाईक पर पेड़ गिरने से गई पूरनलाल की जान, पत्नी की हालत गंभीर
उमरिया। कहते हैं मौत का एक समय निर्धारित है, वो तय समय पर हर व्यक्ति को किसी न किसी बहाने अपने पास बुला ही लेती है। टाइमिंग भी ऐसी सटीक कि मरने वाला भी सोचता ही रह जाय। कुछ ऐसा ही हादसा हुआ मुण्डीखोली नौरोजाबाद के पूरनलाल के सांथ, जिसने पल भर मे ही उसकी जान ले ली। बताया जाता है कि एसईसीएल की चपहा कालरी मे कार्यरत पूरन लाल कोल कल दोपहर के समय मोटर साईकिल पर अपनी पत्नी चंद्रकली के सांथ मानपुर जनपद के ग्राम चिल्हारी जा रहा था। ठीक इससे कुछ समय पहले ताला रोड पर ग्राम बरबसपुर के पास रामकिशोर तिवारी अपनी निजी जमीन पर खड़े एक पेड़ को कटवाने के काम मे जुट गये थे। बताया जाता है कि जैसे ही पूरनलाल पेड़ के पास पहुंचा, उसका बड़ा हिस्सा बाईक पर जा गिरा। इस घटना मे पूरनलाल 48 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला चिकित्सालय के बाद जबलपुर रिफर कर दिया गया है।
सेकेण्ड का फांसला बचा सकता था जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह सब कुछ इतनी टाईमिंग के सांथ हुआ कि पूरनलाल को अपने बचाव मे कुछ करने का मौका ही नहीं मिला। यदि पेड़ गिरने या पूरनलाल के गुजरने मे सेकेण्ड भर का फांसला होता तो उसकी जान बंच सकती थी। पुलिस ने इस मामले मे दोषियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
सुरक्षा के नहीं किये इंतजाम
थाना कोतवाली के टीआई राकेश उईके के अनुसार प्रथम दृष्टतया यह घटना पेड़ काटने वालों की लापरवाही के कारण होना प्रतीत होती है। उन्होने बताया कि पेड़ काटने वालों ने बगैर सड़क पर संकेतक लगाये अथवा राहगीरों को सचेत करने का कोई भी इंतजाम किये कटाई चालू कर दी वरना हादसे को टाला जा सकता था।
बस से उतरते ही ट्रक ने रौंदा
ऐसी ही एक घटना करकेली बस स्टेण्ड के पास हुई जिसमे बस से उतरते ही एक ट्रक यात्री को रौंदता चला गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम धमनी निवासी खुशीराम पिता रामादीन 45 करकेली आ रहा था, इसी दौरान जैसे ही बस रूकी और वह नीचे उतरा, दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया। इस घटना मे खुशीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।