चल बसा एक और जंगली हांथी

चल बसा एक और जंगली हांथी

बांधवगढ़ की घटना ने भोपाल से दिल्ली तक मचाया हडक़ंप

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे जंगली हाथियों के मरने का सिलसिला कल बुधवार को भी जारी रहा। दोपहर तक एक-एक करके तीन हांथी चल बसे। शाम होते-होतेे एक और हांथी के मौत की खबर सामने आ गई। इस तरह से नेशनल पार्क मे अब तक आठ जंगली हांथी अपनी जान गंवा चुके हैं। हलांकि पार्क प्रबंधन ने ना तो इसकी पुष्टि की और ना ही अपनी ओर से दोबारा कोई विज्ञप्ति ही जारी की है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इस इलाके मे 13 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा था। जो अज्ञात कारणो से बीमार हो गये। गश्ती दल द्वारा जंगल मे दो हाथियों के शव देखे जाने के बाद जब आसपास के इलाके मे खोजबीन की तो उन्हे 2 और हांथी मृत हालत मे मिले। जबकि 5 की हालत काफी गंभीर देखी गई। मामले की जानकारी मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पशु चिकित्सकों के सांथ मौके पर पहुंचे और बीमार हाथियों का उपचार शुरू करवाया। पार्क प्रबधन और डाक्टरों की कोशिशों के बाद भी चार और हाथियों ने दम तोड़ दिया।

क्या खा कर बीमार हुए हांथी
राष्ट्रीय उद्यान मे पहली बार इस तरह से बडे पैमाने पर हुई जंगली हाथियों की मौत ने जिले से लेकर भोपाल और दिल्ली तक हडकंप मचा दिया है। इस मामले की जांच के लिये एसटीएफ तथा वाईल्ड लाईफ कंट्रोल ब्यूरो की टीमें बांधवगढ़ पहुंच चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम कई एंगल से इस प्रकरण की तहकीकात कर रही है। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं। मृत हाथियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी जांच का बड़ा दारोमदार है। अधिकारी यह जानना चाहते हैं कि आखिर हांथी क्या खाकर बीमार हो गये और जहरीला पदार्थ उन तक कहां से और कैसे पहुंचा।

ग्रामीणो से की जा रही पूंछताछ
इस बीच यह भी खबर मिली है कि एसटीएफ तथा वाईल्ड लाईफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इलाके के दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीणो को बैठा लिया है। अधिकारी उनसे सघन पूंछताछ कर रहे हैं। दरअसल जिले मे जंगली हाथियों की आमद के सांथ ही विशेषकर मानपुर तहसील के कई गावों मे समस्या तेजी से बढ़ी है। हांथी ग्रामीणो की फसलें रौंदने के सांथ उनके घरों मे घुस कर उत्पात मचाते है। इन घटनाओं मे कई लोगों की जान तक जा चुकी है। स्थानीय ग्रामीण लगातार हांथियों को नियंत्रित करने की मांग कर रहे हैं, परंतु पार्क के अधिकारी सतर्क और सावधान रहने की सलाह देकर उन्हे चलता कर देते हैं। इस वजह से क्षेत्र मे असंतोष गहराता जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *