पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी बहू गिरफ्तार
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर मे विगत दिनो पाये गये महिला के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताया गया है कि इस वारदात को मृतका की बहू ने ही अंजाम दिया था। गौरतलब है कि गत 3 अक्टूबर 2022 को गांव मे रवि द्विवेदी के बाड़े मे एक महिला का शव धान के पैरे मे दबा पाया गया था। लाश की शिनाख्त बुल्ली बाई के रूप मे हुई थी। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि बुल्ली का अपनी बहू उमन बाई के सांथ आये दिन विवाद होता रहता था। अंतिम बार सास और बहू को एक सांथ दुर्गा पण्डाल के पास देखा गया था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने उमन बाई से पूंछताछ की तो सारी कहानी सामने आने लगी। बताया गया कि सास बुल्ली बाई अपने बहू के चरित्र पर शंका करती थी, इसी को लेकर वह उसके सांथ मारपीट भी करती रहती थी। रोज-रोज की खटपट से परेशान हो कर उमन बाई ने पहले सास की पिटाई की फिर गला दबा कर उसे मार डाला। हत्या के बाद चांदी की चैन व कड़े निकाल कर शव को रवि द्विवेदी के बाड़े मे पैरे के नीचे दबा दिया गया। आरोपिया की निशानदेही पर पुलिस ने शव से निकाले गये जेवर बरामद कर लिये हैं। सांथ ही उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
चरित्र शंका करने पर कर दी थी सास की हत्या
Advertisements
Advertisements