चोर मचा रहे शोर
जिले मे दबंगों का दबाव, लकड़ी और रेत तस्करों की सीनाजोरी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे इन दिनो अजीब सा माहौल है। एक तरफ रेतचोरों की सीनाजोरी अपने चरम पर है तो वहीं लकड़ी माफिया सरकारी अमले को दबंगी दिखा रहे हैं। हद तो तब हो गई जब कुछ लोग वन विभाग द्वारा जब्त अवैध लकड़ी से भरा ट्रेक्टर जोर-जबरदस्ती के बल पर छुड़वा कर ले गये। इस दौरान उन्होने विभागीय अमले के सांथ धक्का मुक्की और अभद्रता भी की। यह पहला मौका है, जब अवैध गतिविधियों मे लिप्त लोग इस तरीके से दादागिरी दिखा कर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने की जुर्रत कर रहे हैं। हलांकि पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों पर अपराध कायम कर लिया है, परंतु ऐसे तत्वों पर और ज्यादा सख्ती से पेश आने का समय अब आ गया है।
पकड़ी थी अवैध लकड़ी
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को वन विभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल को नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही के पास अवैध जलाऊ लकड़ी से भरा ट्रैक्टर मिला। चालक के पास वैद्य दस्तावेज न होने पर अधिकारियों ने ट्रेक्टर को फारेस्ट चौकी करकेली मे खड़ा करवा दिया। थोड़ी देर बाद कुछ लोग एक वाहन पर आये और वहां मौजूद संभागीय उडऩदस्ता प्रभारी एसपी त्रिपाठी, उप वन क्षेत्रपाल सुरेंद्र सिंह, उप वन क्षेत्रपाल प्रिंस मिश्र, वन रक्षक भूरा बैगा, नरेंद्र सिंह दाहिया, वाहन चालक, मुराद खान, वन रक्षक, राम रहीस पटेल, चूणामणि शुक्ला सहित अन्य कर्मियों के सांथ विवाद और धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच आरोपी जब्तशुदा ट्रैक्टर को जबरन स्टार्ट करके अपने सांथ ले गये। घटना के बाद संभागीय उडऩ दस्ता प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह निवासी करकेली के विरुद्ध धारा 132, 121 (1), 3 (5) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।
पड़वार मामले मे कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
इधर पड़वार मामले मे कांग्रेस ने जिले की अमरपुर चौकी मे एक ज्ञापन सौंप कर मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन मे कहा गया है कि विगत 8 तारीख को बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के कर्मचारियों ने ग्राम पड़वार स्थित उपार्जन केन्द्र मे धान बेंचने आये ग्रामीणो के साथ मारपीट की। जिससे कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। पार्टी का आरोप है कि इस मामले मे बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के दबाव मे पुलिस ने घटना के शिकार ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस ने सात दिनो के अंदर घटना की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन तथा चौकी का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।
जांच के बाद होगी कार्यवाही
जिले की अमरपुर चौकी के ग्राम पड़वार मे विगत दिनो हुए विवाद को लेकर कांग्रेस की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन मे उल्लेखित तथ्यों की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
नागेन्द्र प्रताप सिंह
एसडीओपी, उमरिया
खंगाली जा रहे अपराधिक रिकार्ड
पड़वार मे हुए विवाद और उसके बाद से जिले मे चल रहे घटनाक्रम को पुलिस ने बेहद गंभीरता लिया है। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनो अमरपुर चौकी मे जिन लोगों पर मुकदमा पंजीबद्ध हुआ है, उनमे से चार के खिलाफ उमरिया तथा सात पर कटनी जिले मे अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपियों का समर्थन करने वाले कई लोग रेत के अवैध खनन सहित विभिन्न गैरकानूनी कारोबार मे लिप्त बताये गये हैं। इनमे से बहुत सारे व्यक्तियों के ट्रेक्टर रेत की तस्करी करते हुए कई बार जब्त किये जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड की प्रोफाईल तैयार कर रही है ताकि पूरी स्थिति साफ हो सके।