चक्की के पट्टे मे फंस कर बच्ची घायल

चक्की के पट्टे मे फंस कर बच्ची घायल
कन्या भोजन के बाद हुआ हादसा, गंभीर हालत मे जबलपुर रेफर
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौला मे एक बच्ची चक्की मे फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का नाम कामिनी पिता राजू यादव 12 निवासी ग्राम भरौला बताया गया है, जो मंगलवार को गांव के ही राजा यादव के यहां गई थी। जानकारी के मुताबिक राजा यादव ने हाल ही मे आटा चक्की खोली थी। नये प्रतिष्ठान मे कन्या भोज के लिये उसने अन्य बच्चियों के सांथ कामिनी को भी बुलाया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी बच्चियां अपने-अपने घर चली गई, परंतु कामिनी अभी वहीं पर थी। सूत्रों के मुताबिक किसी ने चक्की चालू कर दी, जिससे बच्ची मशीन के पट्टे मे फंस कर रह गई। इस हादसे मे कामिनी यादव बुरी तरह घायल हो गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन मे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

नदी के पास मिला युवक का शव
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे अज्ञात शवों का मिलना जारी है। विगत दिवस दो महिलाओं के पार्थिव शरीर पाये जाने के बाद मंगलवार को पाली थाना क्षेत्र मे एक युवक का शव बरामद किया गया है। इस घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। यह शव ग्राम बरबसपुर मे जोहिला नदी के किनारे पखरी टोला के पास मिला है। पुुलिस ने बताया कि मृतक की आयु करीब 35 वर्ष थी, जिसकी मौत 4-5 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों मे होने का अनुमान है। यह भी कहा जा रहा है कि लाश ऊपरी इलाके से बह कर आई है। बहरहाल युवक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

पेड़ से गिर कर युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिहा मे विगत दिवस पेड़ सेे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राजकुमार उर्फ बब्बी पिता अर्जुन खैरवार 25 निवासी अमिलिहा बताया गया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार पत्ती तोडने के लिये महुआ के पेड़ मे चढा था। इसी दौरान वह फिंसल कर निचे जा गिरा सिंर मे संघातिक चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।

महिला से की मारपीट
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ददरी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ज्योति सिंह पति हरिपाल सिंह राठौर 23 निवासी ग्राम ददरी के साथ उसका पति हरिपाल सिंह पिता सुन्दर सिंह राठौर ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 498, 294, 323 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम चांदपुर निवासी एक 34 वर्षीय युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना रमुआ पिता दुखुआ कोल 34 के साथ हुई है। बताया गया है कि रमुआ पर लालमन कोल, गरीबा कोल, श्यामलाल कोल निवासी ग्राम चांदपुर ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिया पर टकराये वाहन
बांधवभूमि, नौरोजाबाद
नगर के जीएम आफिस के पास स्थित हनुमान टेक पुलिया पर गत दिवस दो वाहनो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे मे हलांकि कोई भी घायल नहीं हुआ पर कई लोग बाल-बाल बच गये। बताया गया है कि देवेन्द्र साहू निवासी कलदा अपने तवेरा वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 4493 मे परिजनो के सांथ किसी कार्यक्रम मे शामिल होने ग्राम बाघन्नारा गए थे। लौटते समय पुलिया पर सामने से आ रहे डंपर और तवेरा मे जोरदार टक्कर हो गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *