चंदिया मे रूके नर्मदा, जल्द बने केन्द्रीय विद्यालय भवन
अल्प प्रवास पर पहुंची सांसद हिमाद्री सिंह से कार्यकर्ताओं ने की मांग
उमरिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह अल्प प्रवास पर जिला मुख्यालय पहुंची। उन्होने स्थानीय सर्किट हाउस मे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले मे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने सांसद का स्वागत किया। सांथ ही उन्हे उमरिया जिले की ज्वलंत समस्यााओं से अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने सांसद से चंदिया मे नर्मदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज एवं केंद्रीय विद्यालय हेतु भवन निर्माण अविलंब कराये जाने की मांग की। सर्किट हाऊस मे जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, आशुतोष अग्रवाल, राकेश शर्मा, ज्ञानवती सिंह, करकेली जनपद अध्यक्ष कुसुम सिंह, श्रवण तिवारी, धनुषधारी सिंह, अर्जुन सिंह सैयाम, अरविंद चतुर्वेदी, नरेंद्र गिरी, विष्णु भारती, सुमित गौतम, रविकांत गौतम, संतोष यादव, श्रीधर राव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चंदिया मे रूके नर्मदा, जल्द बने केन्द्रीय विद्यालय भवन
Advertisements
Advertisements