चंदिया मे जिला प्रशासन ने की कार्यवाही
चंदिया/झल्लू तिवारी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे गत दिवस ग्राम पतरेई वृत्त चंदिया अंतर्गत छोटे लाल यादव के अनावेदक द्वारा रोके गए रास्ते को मौके पर ग्रामवासियों की उपस्थिति मे रास्ता खुलवा कर आवेदक को कब्जा सौंपा गया। इसी तरह चंदिया तहसील अन्तर्गत हाईवे के किनारे आराजी खसरा नंबर 917/1/1 रकवा लगभग 2.02 हे. भूमि मे किए गए अतिक्रमण का मौका जांच प्रशासन द्वारा की गई। इसी प्रकार तहसील चंदिया अंतर्गत शासकीय भूमि कृषि उपज मण्डी के सामने किए गए अतिक्रमण को रूकवाया गया।
चंदिया मे जिला प्रशासन ने की कार्यवाही
Advertisements
Advertisements