भूंख और बीमारी से मौत की आशंका, अफसरों की मौजूदगी मे हुआ अंतिम संस्कार
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई है। मृत बाघिन की आयु करीब 11 वर्ष बताई गई है। जिसका शव गत दिवस ताला परिक्षेत्र के तहत शेष शैया के समीप घोड़ा डेमन नामक स्थान मे पाया गया। सूत्रों के मुताबिक बाघिन के शव पर चोट आदि के निशान नहीं पाये गये हैं, जिससे उसकी मौत भूंख और बीमारी से होने की आशंका गहरा गई है। अमले द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पार्क के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। दोपहर मे पशु विशेषज्ञ डॉ. नितिन गुप्ता की अगुवाई मे पीएम आदि कार्यवाही पूर्ण कर अधिकारियों के समक्ष बाघिन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अधिकारियों का मानना है कि बीमारी या ज्यादा आयु होने की वजह से बाघिन की मौत हुई है। उन्होने बताया कि फॉरेंसिक जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही बाघिन की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
दमना मे फिर बाघ की दहशत
क्षेत्र के दमना ग्राम और आसपास के इलाकों मे लोग एक बार फिर बाघ की दहशत मे हैं। बताया गया है कि क्षेत्र मे मंगलवार को बाघिन अपने शावकों के सांथ देखी गई है। जिसने गांव मे पालतू मवेशियों का शिकार किया। कुछ देर रुकने के बाद वह जंगल मे चली गई। हलांकि उसका शावक शिकार के पास ही है, जिससे बाघिन के फिर से लौटने की आशंका बनी हुई है।
घोड़ा डेमन मे मिला बाघिन का शव
Advertisements
Advertisements