कोतवाली थाना के निगम कालोनी में हुई वारदात
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं । दो महिलाओं की हत्या व एक के साथ दुराचार की घटना के महज दो दिन बाद शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निगम कालोनी में दिन दहाड़े एक सूने मकान में चोरी की वारदात हो गयी ।जिसमे पीड़ित के अनुसार तीन लाख रुपए से अधिक के जेवरात चोरों द्वारा पार कर दिए जाने की बात बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत निगम कॉलोनी वार्ड नंबर 6 निवासी मनीष श्रीवास्तव के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर धावा बोला जहां से सोने की चेन,सोने की अंगूठी, 10 जोड़ी कान का टॉप्स, सहित कई सोने चांदी के कीमती जेवरात तथा नगदी लेकर फरार हो गए हैं। जिसकी कुल कीमत फरियादी द्वारा लगभग तीन लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगने के बाद फरियादी मनीष श्रीवास्तव ने कोतवाली पहुच इसकी शिकायत दर्ज कराई । उन्होंने पुलिस को बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं एवं उनकी पत्नी एक निजी विद्यालय में टीचर हैं । जो दोनो ही सुबह शुक्रवार की 9 बजे घर से निकल गए थे । दोपहर 2 बजे पड़ोसियों ने चोरी की सूचना मुझे फोन पर दी । जानकारी लगने के बाद वह कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर रखी अलमारी में रखे कीमती जेवरात व नगद चोरों ने पार कर दिया था।
शहडोल। बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं । दो महिलाओं की हत्या व एक के साथ दुराचार की घटना के महज दो दिन बाद शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निगम कालोनी में दिन दहाड़े एक सूने मकान में चोरी की वारदात हो गयी ।जिसमे पीड़ित के अनुसार तीन लाख रुपए से अधिक के जेवरात चोरों द्वारा पार कर दिए जाने की बात बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत निगम कॉलोनी वार्ड नंबर 6 निवासी मनीष श्रीवास्तव के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर धावा बोला जहां से सोने की चेन,सोने की अंगूठी, 10 जोड़ी कान का टॉप्स, सहित कई सोने चांदी के कीमती जेवरात तथा नगदी लेकर फरार हो गए हैं। जिसकी कुल कीमत फरियादी द्वारा लगभग तीन लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगने के बाद फरियादी मनीष श्रीवास्तव ने कोतवाली पहुच इसकी शिकायत दर्ज कराई । उन्होंने पुलिस को बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं एवं उनकी पत्नी एक निजी विद्यालय में टीचर हैं । जो दोनो ही सुबह शुक्रवार की 9 बजे घर से निकल गए थे । दोपहर 2 बजे पड़ोसियों ने चोरी की सूचना मुझे फोन पर दी । जानकारी लगने के बाद वह कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर रखी अलमारी में रखे कीमती जेवरात व नगद चोरों ने पार कर दिया था।
3 लाख की चोरी, पुलिस ने लिखा 75 हजार
पीड़ित मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नकदी कुल तीन लाख के आसपास की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है । जब शिकायत करने वह कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने कुल 75 हजार रुपए का जेवरात चोरी होने की एफआईआर दर्ज की। उनका कहना है कि पुलिस सही चोरी की रिपोर्ट नहीं लिख रही है मनीष का कहना है कि वह पुलिस अधीक्षक के दरबार में जाकर मामले की शिकायत करेंगे।
पुलिसिया कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल
कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं दिनदहाड़े चोरी की वारदात शहर के बीचोबीच घटी है पुलिस की पेट्रोलिंग व फिक्स पॉइंट पर एक बड़ा सवाल चोरों ने खड़ा कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र में चोरी हत्या दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने एक दिन पहले ही लाइन हाजिर कर दिया है लेकिन नए थाना प्रभारी ने अभी कोतवाली का प्रभार नहीं लिया है और एक घटना फिर घटित हो गयी।
Advertisements
Advertisements