घर से जेवर, नगदी ले उड़े चोर
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कछरवार मे अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनो ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मोहनलाल पिता शेमाली प्रजापति अपनी पत्नी श्याम बाई एवं पुत्र सुरेंद्र प्रजापति के साथ वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने अमलाई गये हुए थे। जबकि बड़ा पुत्र पुष्पेंद्र प्रजापति खेत पर था। घर मे केवल दो महिलायें थी, जो रात को छत पर सोई हुई थी। इसी दौरान अज्ञात चोर घर का ताला तोड कर घुसे और घर से नगदी और जेवर लेकर उड़ गये। घटना की सूचना पर सिविल लाईन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।
अग्निदग्धा महिला की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीमाडोंगरी मे विगत दिनों आगजनी से पीडि़त महिला की मेडिकल कालेज शहडोल मे उपचार के दौरान कल मौत हो गई। मृतिका का नाम शांति पति रामलखन बैगा 36 निवासी भीमाडोंगरी बताया गया है। घटना के संबंध मे बताया गया कि विगत दिवस खाना बनाने के दौरान आग की चपेट मे आ गई थी। जहां वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। आनन फानन मे परिजनों ने महिला को मेडिकल कालेज शहडोल मे भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
सट्टा पट्टी काटते युवक गिरफ्तार
उमरिया। शहर के पुराना पड़ाव के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अनिल पिता स्व. रतन लाल कचेर निवासी पुराना पड़ाव द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये बहराधाम मंदिर के पीछे पुराना पड़ाव मे सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बसकुटा मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की नरेश सिंह पिता स्व. प्रेम सिंह गोड़ 46 निवासी बसकुटा अपने खेत मे काम कर रहा था तभी केशरी सिंह गोड़ निवासी बसकुटा वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।