घर मे घुस कर की मारपीट

घर मे घुस कर की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत ग्राम सिंहपमर मे जान से मारने नियत से घर मे घुस कर कई लांगों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह, गनेशिया बाई कोल एवं फूलमती बाई कोल अपने घर मे काम कर रहे थे। इसी दौरान सीता सिंह पिता स्व.बद्री सिंह, अजय सिंह पिता सीता सिंह और विजय सिंह पिता सीता सिंह सभी निवासी ग्राम सिंहपमर गाली-गलौज करते हुये जम कर मारपीट की है। इस घटना मे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 458, 307, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रौढ़ के साथ मरपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ार मे प्रौढ़ के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक राज किशोर पिता घन्सा यादव 51 साल निवासी कोड़ार के साथ गांव के ही सुरेन्द्र सिह, विवेक सिंह, सत्यम सिंह, पिन्स सिंह, वीरेन्द्र सिंह, विनय सिंह , योगेश सिंह द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

हारजीत की बाजी लगाते जुआड़ी गिरफ्तार
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंतर्गत मौहार दफ ाई आम रोड के पास हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गणेश पिता तनगू कोल 23, अर्जुन पिता सुरेश अहिरवार 25 एवं छोटू पिता राजू यादव 24 सभी निवासी नौरोजाबाद बताये गये है। जहां मौहार दफ ाई आम रोड खंभा के नीचे जुआ खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये सभी को धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों सहित नगद 590 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले पर सभी जुआडिय़ों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

खेत मे करंट से युवक की मौत
उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खैरा मे करंट की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक पिता पन्नी लाल कोल 35 साल निवासी झुलनहा थाना नौरोजाबाद बताया गया है। जानकारी के अनुसार रामकृपाल अपने नाना के यहां रहता था। कल वह खेत मे पानी लगाने गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट मे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आई पुलिस द्वारा मृतक का शव निकलवा कर पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत परिजनो को सौंपा गया। मामले की विवेचना की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *