घर मे छिपा मिला हत्या का आरोपी  

घर मे छिपा मिला हत्या का आरोपी
सास के कातिल को बुढार से किया गया गिरफ्तार, नौराजाबाद पुलिस को मिली अहम सफलता
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहा मे अपनी सास की नृशंस हत्या के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक कातिल अपने घर मे छिप कर रात होने का इंतजार कर रहा था ताकि वह अपना ठिकाना बदल सके, परंतु इसके पहले ही नौरोजाबाद पुलिस वहां पहुंच गई, और उसे अपने कब्जे मे ले लिया। गौरतलब है कि विगत दिनो शंकर गुप्ता निवासी बुढार जिला शहडोल ने जरहा मे अपनी सास राजकुमारी गुप्ता पर चाकुओं से हमला कर दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। जिला चिकित्सालय शहडोल मे भर्ती राजकुमारी की 15 मई को मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इसी बीच एडीजीपी डीसी सागर ने फरार आरोपी शंकर गुप्ता पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया। वहीं इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित तथा थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी के नेतृत्व मे टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की धर-पकड के लिये उसके कई संभावित ठिकानो पर दबिश दी परंतु वह बुढार स्थित अपने घर मे छिपा हुआ था। बताया गया है कि शंकर गुप्ता रात मे भागने की फिराक मे था, लेकिन इससे पहले ही वह कानून के हत्थे चढ गया। पुलिस की पूछताछ मे उसने अपराध स्वीकार करने के सांथ घटना मे इस्तेमाल हथियार और मोटरसाइकिल की जानकारी भी दी, जिसे जब्त कर लिया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, उप निरीक्षक अमित पटेल, प्रधान आरक्षक शीतल तिवारी, आरक्षक अमरीश, रोशन विश्वकर्मा आदि का विशेष योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *