घर मे घुसा अनियंत्रित वाहन
बांधवभूमि न्यूज, झल्लू तिवारी
मध्यप्रदेश
उमरिया
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटी पाली मे एक वाहन अनियंत्रित होकर घर मे घुस गया। इस हादसे मे जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ पर मकान का बडा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया उक्त ट्रक बीती रात गांव मे सरकारी स्कूल के पास स्थित संतोष यादव तथा संपत यादव के मकान से जा टकराया।
पुलिस ने पकडा अवैध शराब का जखीरा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाली से उमरिया की ओर जा रही लाल रंग की कार नंबर सीजी 15बी 8123 को महता ढाबा के पास रोक पर तलाशी ली गई। इस दौरान कार की डिग्गी मे 50 शीशी देशी प्लेन मदिरा, 24 केन पावर बीयर, 06 किंगफिशर बीयर तथा 12 पावर कूल बीयर पाई गई। कार के चालक जीतेश कुमार पिता सूर्य कुमार राय 46 निवासी भिलाई नगर जिला दुर्ग छग, हाल मुकाम पाली जिला उमरिया से शराब परिवहन की अनुज्ञप्ति मांगने पर उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर अवैध शराब जब्त कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी, प्रआर यशवंत, कमलेश एवं आरक्षक अनिल पटेल की सराहनीय भूमिका थी।