घर मे उगा ली गांजे की फसल, पुलिस ने दबोचा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरियाजिले की इंदवार पुलिस ने गांजे की खेती करने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर द्वारा ग्राम दमोय निवासी मुन्ना उर्फ प्रदीप गुप्ता द्वारा अपने घर के पास बाड़ी मे गांजे का पौधा लगाये जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की गई। इस दौरान आरोपी की बाडी मे 4.5 किलो वजनी गांजे का पौधा लगा मिला। जिसे जप्त कर उसके विरूद्ध थाना इंदवार मे धारा 8/20 (ए) एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी मुन्ना उर्फ प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी इंदवार शिवनाथ प्रजापति, सउनि बाल्मीक प्रसाद, आरक्षक उपेन्द्र, उदय, रितेन्द्र, पवन, संजय, चेतन, महिला आरक्षक जीवनी की सराहनीय भूमिका थी।