सोनू खान/ शहडोल। जिले के अंतिम छोर देवलोंद थाना क्षेत्र के बुढ़वा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।जहां एक पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते घर पर सो रहे अपने जिगर के टुकड़े पर ही तेल डालकर आग लगा दी, इस ह्रदयविदारक घटना में बेटा अधिक जल गया ज़ जिससे उसे उपचार के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है। जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है। जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के बुढ़वा में रहने वाले 70 वर्षीय पिता दद्दू प्रसाद ने पारिवारिक विवाद के चलते घर पर सो रहे अपने जिगर के टुकड़े बेटे जितेंद्र के ऊपर डोरी का तेल डालकर आग लगा दिया , जब तक बेटा कुछ समझ पाता वह आगवके लपटो में घिर गया ,जिससे आग सहपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए बाणसागर परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां उसका उपचार जारी था ,इसी बीच हालत ज्यादा बिगड़ने पर रीवा रेफर कर दिया गया, जहाँ वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है। हालांकि पुत्र जितेंद्र शराब का भी आदि था ,जिससे आए दिन घर वालो से विवेद कर उन्हें परेशान करता था ,इन्ही सब से परेशान एक व्रद्ध पिता ने अपने जवान बेटे को आग के हवाले कर दिया वही इस मामले में देवलोंद थाना प्रभारी कलीराम परते का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते पिता ने पुत्रे पर तेल डालकर आग लगा दिया था, मामले की जांच की जा रही है।
Advertisements
Advertisements