घर-घर पहुंचायें योजनाओं का लाभ

प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने की विकास यात्रा की समीक्षा, दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
विकास यात्रा का उद्देश्य शासन द्वारा अधोसंरचना विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को प्राप्त लाभ की जानकारी लेना तथा उन्हीं के माध्यम से आम जन तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करना है। इसके साथ ही जो पात्र हितग्राही शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये है उनका चिन्हांकन करना तथा उन्हें लाभन्वित करना। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक अपनी ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर मे दस्त लगाएं तथा परिवारवार प्राप्त लाभों एवं ऐसी योजनाएं जिनका लाभ उन्हें मिल सकता है के आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभ पहुंचाए। जिन हितग्राहियों के आवेदन आपात्र किए जा रहे तो उन्हे कारण से अवगत भी कराए। विकास यात्रा के दौरान सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। विकास यात्रा मे संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी तथा सीईओ जनपद पंचायत सहायक नोडल अधिकारी है, वे विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए कार्यो, हितग्राहियों तथा विकास संवाद के पश्चात दिए जाने वाले लाभों की जानकारी रखें तथा कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व यह जानकारी उपस्थित जन समूह को अनिवार्य रूप से दें। यह निर्देश प्रदेश शासन के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी, जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने विकास यात्रा की समीक्षा करते हुए दिएं। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, एसपी प्रमोद सिन्हां, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय तथा सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन द्वारा किये जा रहे नवाचारों की मंत्री ने की सराहना
प्रभारी मंत्री ने विकास यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विकास यात्रा के माध्यम से जिले के चिन्हित 139 कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें सामान्य श्रेणी मे लानें, जिला मुख्यालय उमरिया की जीवन रेखा उमरार नदी के खलेसर घाट की सफाई अभियान चलाने, छात्रावासों मे अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच तथा सिकिल सेल के जांच की अभियान चलाने, जिले मे कक्षा 1 मे पढऩे वाले विद्याथियों का जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड बनानें का अभियान चलाने तथा फाइलेंरिया उन्मूलन तथा मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने की सराहना की।
आयोजित किये गये 201 संवाद शिविर: कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने बताया कि 5 फरवरी से विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया था। अब तक 201 संवाद शिविर118 पंचायतों मे आयोजित किए जा चुके हैं। संवाद शिविरों मे 4963 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र मे 2292 तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे 2671 आवेदन मिले है। विकास संवाद शिवरो के माध्यम से बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे1258 हितग्राहियों तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 1516 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया है। शिविरों मे आवेदन प्राप्त करने हेतु हितग्राही सहयोग काउंटर लगाए गए है जहां विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र तथा योजनाओं की जानकारी मुद्रित कर रखी गई है। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र तथा विभागीय अमले के सहयोग से हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किए जाते है तथा पंजीकरण किया जाता है। यात्रा मे विभिन्न शासकीय विभागों के साथ-साथ जन अभियान परिषद तथा ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रमुख भूमिका रहती है। एसडीएम बांधवगढ ने बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र मे आयोजित विकास यात्रा का संक्षिप्त प्रतिवेदन तथा अनुभवों की जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *