घर-घर दस्तक दे रहे कांग्रेस नेता
जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने लोकसभा प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को के लिये मांगे वोट
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बंद होते ही राजनैतिक दलों ने अब घर-घर दस्तक देकर प्रचार शुरू कर दिया है। विगत दिवस मे मानपुर मे प्रचार के उपरांत बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने जिला मुख्यालय से सटे अंचल मे सघन जनसंपर्क कर जनता से पार्टी प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को के लिये समर्थन मांगा। उन्होने कहा कि विगत कई वर्षो से क्षेत्र की जनता उपेक्षा का दंश झेल रही है। अभी भी जिले के कई स्टेशनो पर कोरोना काल से पूर्व छीने गया ट्रेनो का स्टापेज वापस नहीं मिल सका है। वहीं उमरिया मे दो दर्जन ट्रेने बिना रूके चली जाती हैं। लोगों को रोजगार देने वाली कई कालरियां बंद हो गई है। उद्योग और व्यापार के आभाव मे पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। मंहगाई ने आम आदमी को परेशान कर रखा है, परंतु इस संबंध मे सांसद और सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई। श्री सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि मोदी सरकार द्वारा पैदा की गई समस्याओं से परेशान जनता का रूझान इस बार कांग्रेस के पक्ष मे है। उन्होने जिले के समस्त पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत झोंक कर अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की है।