घर के स्वच्छ पानी मे पनपता है डेंगू
सीएमएचओ ने दिये बचाव के सुझाव, डेंगू पर प्रहार अभियान जारी
उमरिया। विगत 15 सितंबर से प्रारंभ डेंगू पर प्रहार अभियान के तहत जिले के पाली, चंदिया, नौरोजाबाद एवं मानपुर मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर सार्वजनिक नालियों मे दवा का छिड़काव किया गया। सांथ ही नागरिकों से सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, पानी की सभी टंकियों एवं पात्रों को ढक कर रखने, बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करने, ताकि उनमें जलभराव ना हो की समझाईश दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने कहा कि डेंगू, मलेरिया की शंका होने पर बिना जांच व डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें। उन्होने कहा कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में होने के कारण घरों के अन्दर ही पाया जाता है। अत: सप्ताह मे एक बार आवश्यक रूप से बर्तनों को खाली करें, जिससे डेंगू मच्छर के जीवन चक्र को समाप्त किया जा सके। उन्होने कहा कि आमजनो को स्वयं अपने घरों मे सप्ताह मे एक बार पानी एकत्रित होने वाले स्थानों को साफ कर एवं सुखा कर उपयोग मे लाना चाहिये तभी डेगूं और चिकिनगुनिया से बचा जा सकता है।
घर के स्वच्छ पानी मे पनपता है डेंगू
Advertisements
Advertisements