घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 10 कैम्प मे कल एक युवक द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम कमलेश पिता संतोष सोंधिया 18 निवासी वार्ड क्र.10 कैम्प बताया गया है। जानकारी के मुताबिक कमलेश कल दोपहर अपने घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों द्वारा दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाने पर पाया कि कमलेश का शव फंदे पर लटका हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिये भिजवाया। युवक के आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।

घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाउली मोहल्ला चंदिया मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। राजेन्द्र प्रसाद पिता स्व. घुर्रा प्रसाद चौधरी 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 बाउली मौहल्ला चंदिया ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 54 एमबी 8807, कीमत 25 हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

युवती से की छेडख़ानी
उमरिया। जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम मडवा मे एक युवती के सांथ मोबाईल पर अश्लील बाते करना व बुरी नियत से पीछा कर छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आशीष पिता पुरूषोत्तम बर्मन निवासी ग्राम मडवा द्वारा चार माह पूर्व से गांव की एक युवती के सांथ मोबाईल पर अश्लील बाते करना व बुरी नियत से पीछा कर छेडख़ानी कर रहा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत मामला कायम किया गया है।

दुर्घटना मामले मे अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही अमरपुर रोड परे अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संजय पिता स्व.अर्जुन लाल बिलौहा 45 साल निवासी वार्ड क्र.1 पंडित मोहल्ला बरही जिला कटनी सेठी फार्म हाउस के पास मेन रोड मे खड़ा था, तभी अचानक अज्ञात वाहन चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

मारपीट मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम किरनताल निवासी एक युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना नंदलाल पिता गयादीन रैदास निवासी ग्राम किरनताल के साथ हुई है। बताया गया है कि नंदलाल पर रमेश चौधरी, शुभम रैदास, अभिषेक रैदास एवं छोटू रैदास मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *