घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश

घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत बिलासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। प्रहलाद पिता स्व. राजा सोनी 22 निवासी बिलासपुर ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 54 एमडी 4250, कीमत साठ हजार, अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

सट्टा पट्टी काटते युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुदरी मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पुरूषोत्तम पिता घुरईया चौधरी 60 साल निवासी वार्ड नं. 14 कुदरी नौरोजाबाद द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये वार्ड नं.14 कुदरी आम मार्ग से सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पैसा मांगने के विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया/ झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल सिंचाई का पैसा मांगने की बात को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक अनिल पिता विशाली कुशवाहा 31 निवासी वार्ड क्र.14 चंदिया के साथ उसी के मोहल्ले के सुग्रीव कुशवाहा एवं सूरज कुशवाहा द्वारा सिंचाई का पैसा मांगने की बात को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम सलैया मे एक महिला के सांथ मारपीट मामले पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस पुत्ती बाई पति गोविंद प्रसाद पाल 65 साल निवासी सलैया के सांथ अनुसुइया पाल, पार्वती पाल, गुट्टी पाल, अजय पाल एवं शिवकुमार पाल सभी निवासी सलैया द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 427, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *