घर के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोढ़ा मे घर के सामने खड़ी बाईक अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। अनुजलाल पिता पति लाल रजक निवासी लोढ़ा ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल कीमत 25 हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम चाका मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती रामप्यारी पति दुलीचंद लोनी 48 साल निवासी ग्राम चाका के सांथ प्रीतमशरण लोनी, कमल लोनी दोनों निवासी ग्राम चाकां द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला सहित दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।