उमरिया। शहर के खलेसर मे घर के सामने खड़ी बाईक अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। राजेन्द्र कुमार पिता प्यारेलाल रजक 36 निवासी खलेसर ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटरसायकल क्रमांक एमपी 54 एमए 8855, कीमत साठ हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
कुएं मे गिर कर युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महरोई मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कंधई पिता रामकरण बैगा 35 वर्ष निवासी किरनताल खेत गया था। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरी। सिंर मे संघातिक चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम रामचरण सिहं पिता रामखेलवान सिहं 26 निवासी बकेली का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रामचरण का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार सीएचसी मानपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवती से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
उमरिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम लोढा मे युवती के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रग्घू यादव पिता रामनाथ यादव निवासी ग्राम लोढा गांव की एक युवती के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। युवती द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 456, 354, 323, 506 के तहत मामला कायम किया गया है।