घर के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश

महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिला के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम दमोय मे एक महिला द्वारा अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया। मृतका का नाम बजंती पति मंजू कुम्हार 30 निवासी दमोय बताया गया है। घटना के संबंध मे बताया गया है कि बजंती ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को फंदे से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

महिला से की छेड़छाड़, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुलघुली मे एक महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मो.सरफराज उर्फ इंतजार पिता सबदर अली 29 निवासी कंचनपुर ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354घ, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।

घर के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के चपहा कालोनी मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। जुगल किशोर पिता शिवकान्त मिश्रा 50 निवासी तिलखन थाना तिलखन जिला रीवा हाल जवाहर कालोनी उमरिया ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी सीडी डिलक्स हीरोहोण्डा मोटर साईकिल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर चौक दफाई पाली मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार पिता श्रीराम अग्रहरि 42 निवासी वार्ड क्र.15 दफाई पाली द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये शंकर चौक के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *