घर के सामने खड़ी टै्रक्टर ले गए बदमाश

सड़क हादसे मे युवक की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुब्बार मोड़ के समीप कल हुई दुर्घटना मे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम मनोज बैगा निवासी ग्राम छोट पाली थाना चंदिया बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मनोज अपनी बाइक क्रमांक एमपी 54 एमसी 6138 किसी काम से उमरिया गया था और वापस घर जा रहा था, तभी दुब्बार मोड़ के पास रोड़ मे खड़ी भैस से टकरा गया। इस हादसे मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव की शिनाक्त कर पीएम आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस घटना मे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।

एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम श्रवण श्रीवास्तव पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव 40 निवासी पटेहरा थाना अतरैला जिला रीवा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों श्रवण का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

आग से जले बालक की अस्पताल मे मौत
उमरिया। जिला अस्पताल शहडोल मे भर्ती बुरी तरह से आग से जले बालक की मौत हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार बालक का नाम मोहन पिता नंदकिशोर पटेल13 निवासी वार्ड क्र.13 पाली बताया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार मोहन विगत दिवस अपने घर मे आग से जल गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव का परीक्षण कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

घर के सामने खड़ी टै्रक्टर ले गए बदमाश
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर मे एक किसान के घर के सामने खड़ी टै्रक्टर अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। दीनेन्द्र पिता कामता साहू निवासी बरबसपुर ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस जितेन्द्र प्रजापति के घर के सामने खड़ी नीले रंग का टै्रक्टर कीमत पांच लाख अस्सी हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम औढेरा मे एक आदिवासी युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर पिता अमरनाथ चौधरी 35 निवासी ग्राम औढेरा किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह हाई स्कूल के पास पहुंचा ही था तभी अजय सिंह, दिप्पू सिंह दोनों निवासी ग्राम औढेरा एवं दुश्यंत उर्फ भईयू सिंह निवासी कल्याणपुर शहडोल वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

महिला से छेड़छाड़ पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकुरी मे एक महिला के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टिकुरी निवासी 50 वर्षीय महिला पयासी का बगार खेत मे निस्तार करने गई थी। इसी दौरान छंगा पिता प्यारे उर्फ मुच्चु यादव निवासी टिकुरी वहां पहुंच गया और बुरी नियत से महिला से छेड़छाड़ करने लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने इसकी शिकायत थाने मे की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354ध के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *