घर के बाहर खड़ी बाइक को किया आग के हवाले

शहडोल/सोनू खान। जैतपुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे। घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। मोटरसाइकिल धू-धू कर के जल गई। सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जैतपुर थाना क्षेत्र के टिकरी टोला में यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तकरीबन १० बजे विकास तिवारी की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी १८ एमके ३०३८ जो कि विकास तिवारी के साथी बिहारी वर्मा गाड़ी लेकर रामनाथ साहू के घर गया था रामनाथ साहू के घर के अंदर बिहारी वर्मा था। तभी विकास तिवारी की मोटरसाइकिल रामनाथ के घर के बाहर खड़ी थी। जब बिहारी वर्मा बाहर निकला तो उसने मोटरसाइकिल को देखा वह जल रही थी।आनन-फानन में वाहन मालिक विकास तिवारी को इसकी खबर दी गई। गाड़ी जलती देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए। किसी तरीके से आग को बुझाने की कोशिश की पर आग इतनी विशाल रूप धारण कर ली थी कि मोटर साइकिल में लगी आग को बुझा पाना नामुमकिन था। धीरे-धीरे करके पूरी बाइक जल गई। विकास तिवारी द्वारा बताया गया है कि घटना के तत्काल बाद पुलिस की डायल हंड्रेड को इसकी सूचना दी गई पर पुलिस सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंची १२ घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पहुंचना वाजिब नहीं समझी। लगातार जैतपुर थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों बढ़ रही हैं और पुलिस पेट्रोलिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।बता दें कि जैतपुर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं भी हो रही हैं और पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *