घर के नीचे खड़ी बाइक पर लगाई आग

एमपीईबी कालोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर लगा प्रश्नचिन्ह, घर के नीचे खड़ी बाइक पर लगाई आग
उमरिया/ तपस गुप्ता। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय गांधी ताप विधुत परियोजना के रिहायशी एमपीईबी कालोनी मे असमाजिक तत्वों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। बीती रात्रि एमपीईबी कालोनी मे निवासरत सरताज खान के घर के नीचे खड़ी पल्सर क्रमांक एमपी 54 एम 9562 बाइक मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगा दी गई जिससे बाइक मौके मे ही जलकर खाक हो गई। फ रियादी सरताज ने बताया कि बाइक मे आग लगने की जानकारी उनके आवास के नीचे रहने वाले पड़ोसी द्वारा दी गई जिसके बाद वह मौके मे पहुँचे और रात्रि मे ही हंड्रेड डायल पर फ ोन कर इसकी शिकायत की गई जिसके बाद मंगठार चौकी मे पदस्थ सहायक निरीक्षक बाल्मीक प्रजापति पहुँचे व सुबह सूचना दर्ज कराने की बात कहकर चले गए। सरताज ने बताया कि इस घटना की जानकारी रात्रि मे ही पॉवर परियोजना के सुरक्षा अधिकारियों को देकर अवगत कराया गया था लेकिन अब तक मामले मे पॉवर प्लांट प्रबंधन द्वारा कोई सार्थक पहल नही की जा सकी। एमपीईबी कालोनी निवासी सरताज ने इस घटना की शिकायत आज थाना में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की अपेक्षा की है। ताज्जुब की बात तो यह है घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पॉवर प्लांट प्रबंधन की सुरक्षा चौकी भी है जिसमे सेवा देने वाले सुरक्षाकर्मियों व सुरक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस घटना की भनक नही लगी। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने सूचना दर्जकर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। गौरतलब है कि पॉवर प्लांट प्रबंधन द्वारा कालोनी की सुरक्षा के दृष्टिगत करोड़ो रूपये की लागत से ऊंची दीवार का निर्माण कराया गया साथ ही लाखो रुपये खर्चकर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है लेकिन यहाँ सब दिखावा नजर आ रहा है। विदित होवे की कालोनी में बीते दिन लगातार चोरियां भी हुई है जिसको लेकर मीडिया ने सीएमडी मंजीत सिंह का ध्यानाकर्षण कराया था जहाँ उन्होंने बड़े सहजता से जवाब देते हुए कहा था कि पहले की तरह अब चोरियां नही होती, हमारा सुरक्षा तंत्र काम कर रहा। जबकि इस तरह होने वाली घटना प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है।
लोगों को किया जाता है परेशान
जानकारी यह भी सामने आई है पर प्रमाणित नही है कि कालोनी की सुरक्षा मे लगे जवान प्रतिदिन कालोनी मे आने वाले लोगों को पहचानते हुए भी नाहक मे परेशान करते है जबकि संदेहास्पद स्थिति मे रहने वालों को कुछ नही कहा जाता। बताया गया है कि बीते दिन भी सुरक्षा गेट के समीप कालोनी मे निवासरत एक वरिष्ठ अधिकारी के कर्मचारी को रोका गया था जिसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित होने की आशंका होने पर जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। एक तरफ कालोनी के पुराने प्रमुख गेट को पूरी तरह से बंद करने से कालोनी मे संचालित बोर्ड स्कूल के छात्र व अभिभावक परेशान है वहीं प्रबंधन दिखावी इंतजाम कर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की बात करते नजर आता है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *