घबरा कर रोने लगे विमान के यात्री

तीन कोशिशों के बाद लैण्ड नहीं हो पाया स्पाईसजेट का जहाज
जोधपुर। जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान की लैंडिंग में आई परेशानी ने यात्रियों की धड़कन बढ़ा दी। अहमदाबाद से उड़ान भरकर जैसलमेर पहुंचे विमान की तकनीकी कारणों से लैडिग नहीं हो पाई। पायलट ने तीन बार लैंडिंग के लिए कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा। करीब एक घंटे तक जैसलमेर के आसमान में मंडराने के बाद विमान को वापस अहमदाबाद ले जाया गया। इस दौरान कई यात्री घबराकर रोने लगे। स्पाइसजेट की अहमदाबाद-जैसलमेर उड़ान के तहत यह विमान नियमित रूप से दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पर लैंड करता है। शनिवार को 90 यात्रियों की क्षमता वाले विमान में 44 यात्री सवार थे। विमान के जैसलमेर पहुंचने पर पायलट ने लैंडिंग के लिए पोजिशन ली, लेकिन विमान को हल्का सा नीचे लाने के बाद वह उसे अचानक ऊंचाई पर ले गया। यात्रियों को बताया गया कि किसी तकनीकी कारण से वह लैंडिंग नहीं हो सकी, तो कई यात्री घबराकर रोने लगे। आखिरकार विमान को अहमदाबाद ही डायवर्ट कर दिया गया। जहां उतरने के बाद एयरलाइंस कंपनी ने दूसरे पायलट के साथ उसी विमान को जैसलमेर भेजा और उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि जैसलमेर में लैंडिंग के दौरान विमान की एप्रोच स्थिर नहीं थी, इसलिए लैंडिंग नहीं कराई गई। विमान को वापस अहमदाबाद ले जाया गया। उसी विमान को शाम 5.22 बजे जैसलमेर में सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *