घने कोहरे के कारण नाले मे गिरी कार, 4 युवकों की मौत

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह घने कोहरे की वजह से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई है। घने कोहरे की वजहब से कार चला रहे युवक को मोड़ नहीं दिखाई दिया और कार सीधे बड़े से नाले में जा गिरी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कुल ५ लोग कार में बैठे थे। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई जबकि पांचवां गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। साथ ही घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि सैरपुर की उर्दू-फारसी चौकी क्षेत्र में हुए हादसे में सरकारी नंबर की मारुति एस्टीम कार में सवार पांच दोस्त बीकेटी की तरफ जा रहे थे। उस समय घना कोहरा छाया हुआ था और विजिबिलिटी बहुत कम थी। लहरपुर गांव के करीब पहुंचने पर एक मोड़ आया लेकिन कोहरे की वजह से वह कार चालक को नहीं दिखाई दिया और कार सीधे नाले में जा गिरी। नाले में गिरने के बाद कार के दरवाजे लॉक हो गए। कार नाले में डूब गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला और पांचों युवकों को लखनऊ केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेजा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *