घंघरी हत्याकाण्ड का पांचवां आरोपी गिरफ्तार
कटनी जिले के गुड़ाकला मे पुलिस ने दबोचा, रिवाल्वर भी बरामद
उमरिया। जिला मुख्यालय के घंघरी क्षेत्र मे 23 अगस्त की रात हुए अनिल बर्मन हत्याकाण्ड के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने बताया कि इस मामले की विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश मे आया कि आरोपी मोहन मिश्रा द्वारा घटना मे प्रायुक्त हथियार रिवाल्वर कटनी के आशू खम्परिया को दे दिया था। जिसके बाद हथियार तथा आरोपी की तलाश शुरू की गई। यह भनक लगते ही आशू उर्फ सुशांत खम्परिया विलायत कला की तरफ भाग रहा था। जिसे घेराबंदी कर गुड़ाकला जिला कटनी के जंगल मे दबोच लिया गया। आरोपी के कब्जे से मोहन का रिवाल्वर भी जब्त कर लिया गया है। कार्यवाही के उपरांत गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया।
एसपी ने की ईनाम की घोषणा
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी, उनि बालेन्द्र शर्मा, अमित कुमार पटेल, विपिन तिवारी, सउनि सत्यदेव यादव, दीनानाथ सिंह, दिनेश तिवारी, प्रआर राजेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, रामगोपाल, आशीष, ओमकार सिंह, आरक्षक अरविंद, चालक शिशुपाल एवं सायबर सेल के राहुल विश्वकर्मा, विकास मिश्रा व संदीप सिंह की विशेष भूमिका रही। जिन्हे पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल द्वारा नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है।