ग्वालियर के नलकेश्वर मे पार्टी मनाने के लिए गए दो दोस्तों की पानी में डूबने से मौत

ग्वालियर के नलकेश्वर मे पार्टी मनाने के लिए गए दो दोस्तों की पानी में डूबने से मौत

न्यूज डेस्क, बांधवभूमि

संक्षिप्त

ग्वालियर
ग्वालियर के नलकेश्वर पर पार्टी मनाने के लिए गए दो दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों दोस्त अपने चार अन्य दोस्तों के साथ यहां गए थे।

विस्तृत
ग्वालियर में नलकेश्वर महादेव पर पार्टी मनाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से देर रात दोनों युवकों के शव को पानी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजे। युवकों के परिजन भी घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक तिघरा थाना क्षेत्र के नलकेश्वर पर पार्टी मनाने के लिए गए दो दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों दोस्त अपने चार अन्य दोस्तों के साथ यहां गए थे। तिघरा बांध के पिछले हिस्से में नलकेश्वर की ओर गहरे पानी में जब एक दोस्त डूबने लगा, तो दूसरे दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया जिसमें दोनों डूब गए। दोनों युवक भिंड जिले के रहने वाले हैं। देर रात तक गोताखोर पानी में ढूंढते रहे और रात करीब 12 बजे इनकी लाश पानी में उतराती हुई मिली। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्वालियर पहुंचे मृतक के परिजन आनंद कुमार ने बताया कि भिंड के गोहद का रहने वाला रंजीत पुत्र कल्याण वाल्मीक (23) और नीतेश वाल्मीक (22) निवासी मेहगांव ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में होटल पर काम करते थे। यह लोग अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रविवार को पार्टी मनाने के लिए बाइक से तिघरा बांध पर आए थे। पहले यह लोग वोट क्लब की तरफ थे। इसके बाद नलकेश्वर की तरफ गए। यहां पानी गहरा है, यहीं यह लोग पानी में नहाने के लिए उतर गए। अचानक रंजीत गहरे पानी में गोता खा गया। जब वह डूबने लगा तो उसे उसके दोस्त नीतेश ने बचाने का प्रयास किया। रंजीत ने उसे पकड़ा तो नीतेश भी डूबने लगा। दोनों अपने दोस्तों के सामने ही पानी में डूबकर गुम हो गए। जब इनके अन्य दोस्त पानी से बाहर निकले और यहां लोगों को मदद के लिए बुलाया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से इनकी तलाश शुरू की। रात करीब 12 बजे दोनों की लाश बाहर निकाली।

देश और दुनिया की ताज़ातरीन खबरों के लिए कृपया हमारे न्यूज पोर्टल bandhabhumi.com को सब्सक्राइब करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *