ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं घड़ा व्यापारी

शहडोल । कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान सिर्फ फल, दूध सब्जी और दवा दुकानदारों को व्यापार करने की छूट है बाकी सभी प्रकार के व्यवसाय पूरी तरह से बंद है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके हर साल चंदिया से घड़ा और सुराही लेकर व्यापारी आते थे। चंदिया के मशहूर घड़े एवं सुराही पलक झपकते ही बिक जाते थे लेकिन इस बार कोरोना कर्फ्यू लागू हो गया जिसके कारण चंदिया से आए हुए व्यापारी घड़े ना बिक पाने के कारण यहां फसकर रह गए हैं। चंदिया से आए घड़ा विक्रेताओं ने बताया कि बताया कि इस बार हम लगभग 15 दिन पहले 400 घड़े और 100 सुराही लेकर आए थे। अभी मुश्किल से ही 50 घड़े ही बिके होंगे। इस बार व्यापार में बहुत ज्यादा घाटा हो रहा है। दिन भर तपती धूप में हम ग्राहक का इंतजार करते हैं लेकिन कोरोना कर्फ्यू लागू होने के कारण ग्राहक के दर्शन दुर्लभ हो चुके हैं। कुछ दिन और इंतजार करेंगे नहीं तो घर वापस लौटने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *