ग्राम स्वराज और ‘‘पंचायतों के सशक्तीकरण में नए मुकाम हासिल किए : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, कि पिछले आठ वर्ष में भारत ने ‘‘ग्राम स्वराज और ‘‘पंचायतों के सशक्तीकरण में नए मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने देश भर में गांवों के सरपंचों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने, जल संरक्षण करने और आने वाले योग दिवस को विशेष बनाने का आह्वान भी किया। मोदी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के कुछ दिनों बाद देशभर में सरपंचों को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों का उल्लेख कर उसमें से उन पर सहयोग मांगा। साथ ही उन्होंने पिछले आठ सालों में उनके योगदान की सराहना भी की। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे 21 जून को मनाए जाने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को विशेष बनाएं और अपने-अपने गांवों में सभी को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने आग्रह किया कि वे योग के लिए अपने गांव के किसी प्राचीन या पर्यटन स्थल या क्षेत्र में कहीं भी तालाब या जल निकाय का चयन करें और सभी को इसमें शामिल करें। साथ ही उन्होंने इसकी तस्वीरें भी साझा करने का आग्रह किया ताकि अन्य लोगों को उससे प्रेरणा मिले। प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि योग दिवस लोग बहुत ही उत्साह के साथ मनाते हैं और आसमान से लेकर हिमालय और समुद्र तक में देश के विभिन्न क्षेत्रों में योग करते लोगों की तस्वीरें पिछले कुछ सालों में हर भारतीय को गौरव का एहसास कराती रही हैं। पीएम मोदी ने बताया कि इस बार के योग दिवस का मुख्य विषय ‘‘मानवता के लिए योग है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों को अपने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व का एहसास हुआ और पता चला कि इसमें योग कितनी बड़ी भूमिका निभाता है। जल की हर एक बूंद बचाने की आवश्यकता पर जोर देकर मोदी ने गांवों के प्रमुखों से कहा कि वे इस दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखें और वर्षा के जल का संचय करने के लिए हरसंभव कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का संकल्प लिया है।
केंद्र की सभी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर अक्सर जोर देकर मोदी ने सरपंचों से कहा कि इसमें उनकी बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने सरपंचों से अपने प्रयासों को और गति देने को कहा ताकि कोई भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा, जब गांव के हर व्यक्ति तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचेगा तब गांव के साथ ही पूरा देश भी समृद्ध होगा।प्रधानमंत्री ने उनसे ‘‘स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने प्रयासों को भी जारी रखने को कहा। मोदी ने कहा, ‘‘ग्राम स्वराज और पंचायतों के लोकतांत्रिक सशक्तीकरण में नए मुकाम हासिल किए गए हैं। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक देश की करीब 69 प्रतिशत आबादी ग्रामीण भारत में रहती है। पत्र में मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा हाल ही में आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करने का उल्लेख कर देश में अच्छे मॉनूसन की कामना की।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *