विधायक शिवनारायण सिंह ने किया गौशाला का भूमिपूजन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जिले की बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा गत दिवस जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत घुलघुली के ग्राम परसेल मे गौशाला का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना के साथ हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री सिंह का स्थानीय सरपंच वीरेंद्र प्रताप सिंह ने शाल और श्रीफल से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गौवंश की पूजा हमारी सनातन परंपरा है। शिवराज सरकार गौ माता की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से जगह-जगह गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे अनेक हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित की जा रही है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इनका लाभ पात्र हितग्राहियो को आसानी से मिलता रहे। कार्यक्रम के अंत मे विधायक शिवनारायण सिंह ने पात्र हितग्राहियो को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक तिवारी, जिला पंचायत सदस्य मीना कैलाश सिंह, जनपद सदस्य बृंदा सिंह, ग्राम पंचायत घुलघुली के सरपंच वीरेंद्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला, वरिष्ठ नेता हरिहर सिंह, मंडल अध्यक्ष करकेली राजेश पवार, नौरोज़ाबाद योगेश द्विवेदी, जिला उपध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, केके सिंह, दशरथ सिंह, ईश्वरदीन सिंह, तीरथ साहू, ग्राम पंचायत घुलघुली के रोजगार सहायक प्रेमलाल प्रजापति सहित सैकड़ो ग्रामीणजन मौजूद थे।
गौवंश की पूजा हमारी सनातन परंपरा
Advertisements
Advertisements