गौरव की गेंदबाजी से पस्त हुई इंदौर

प्रयागराज ने 67 रन से जीता मैच, आज पैराडाईज क्लब से होगी भिड़ंत

बांधवभूमि, उमरिया

जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम मे चल रही अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे शनिवार को प्रयागराज ने इंदौर को हराकर अगले दौर मे प्रवेश कर लिया है। 30-30 ओवर के इस मैच मे प्रयागराज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया। हलांकि उसके 2 विकेट महज 35 रनो पर ही गिर हो गये, परंतु तीसरे और चौथे विकेट के लिये हुई साझेदारियों की बदौलत टीम 167 रनो का स्कोर खड़ा करने मे कामयाब रही। इसमे प्रियांशु सिंह के 53 तथा मो. समाज ने 21 रन का महत्वपूर्ण योगदान था। इंदौर की ओर से गेंदबाज अथर्व ने 3 व ईशान ने दो विकेट लिये। 168 रनो का पीछा करने उतरी इंदौर की टीम प्रयागराज की सधी हुई गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के सामने बिखर गई और 22.2 ओवर मे 100 रन ही बना सकी। इस तरह से प्रयागराज ने यह मुकाबला 67 रन से जीत लिया। प्रयागराज के गेंदबाज गौरव पाठक ने 4.4 ओवर मे 5 विकेट लिये। जिन्हे ज्ञानोदय स्कूल के संचालक देवानंद स्वामी द्वारा मैन आफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। वहीं गुलशन ने 3 विकेट चटकाये। दोनो टीमो के लिये अग्निपरीक्षा मैच के अंपायर दीपक सिंह पाली और संदीप सतनामी चंदिया रहे, स्कोरर की भूमिका नृपेंद्र सिंह पाली ने निभाई। वहीं आंखों देखा हाल मान सिंह, अरुण गुप्ता और दीपम दर्दवंशी ने बयां किया। इस मौके पर आयोजन समिति के राकेश शमार्, नीरज चंदानी, रिजवान अहमद, अफसर अली राही, राजेंद्र कोल, मोइनुद्दीन अंसारी, संतोष श्रीवास्तव, संतोष खरे, बृजेश शर्मा सहित सैकड़ों की तादाद मे खेलप्रेमी दर्शक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फायनल आज प्रयागराज और मेजबान पैराडाइज क्लब उमरिया के मध्य खेला जायेगा। आज का मैच दोनो टीमो के लिये अग्नि परीक्षा माना जा रहा है। टूर्नामेंट कमेटी ने जिले के खेल प्रेमी दर्शकों से स्टेडियम पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने व खेल का आनंद उठाने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *