गौ तस्करों को रोकने पर पुलिस पर चढ़ाने लगे वाहन

तेज गति से भाग रहा गौ तस्करों का वाहन पलटा, आरोपी फरार
शहडोल /सोनू खान। जिले से गुजरने वाले गौ तस्करों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने रास्ते में वाहन को रोकने वाले पुलिसकर्मियों को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी बल्कि पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने की भी कोशिश की। लेकिन राहत की बात यह रही कि गौ तस्करों के इस दुस्साहस में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस कर्मियों को धमकाने के बाद गौ तस्कर वाहन तेज गति में ले कर भाग रहे थे लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उक्त वाहन पलट गया जिसके बाद गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। स्थानीय कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि जिले के गौ-तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए थाना प्रभारियों को अपराध समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया था, जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिली कि 31 जनवरी को प्रमुख गौ-तस्कर आशू खान अपने साथियों कल्लू खान व समीर खान के साथ सफेद रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी से पशु तस्करी कराने के लिए पशुओं से भरे ट्रको पार कराने के लिए उसकी पायलेटिंग करने वाला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोहपारू पुलिस के प्रभावी कार्यवाही करने पर फारेस्ट बैरियर के तस्करों की सफेद रंग की स्कॉर्पियों कार यूपी 70 ईएल 5807 को पुलिस द्वारा रोका गया। वाहन की चैकिंग करने पर उसमें आशू खान निवासी कोतमा, समीर खान निवासी ब्यौहारी व कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी बैठे पाये गए। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं तलाशी हेतु गाड़ी से उतरने को कहने पर वे पुलिस को अपशब्द कहते हुए गाड़ी पुलिसकर्मियों के ऊपर चढ़ा देने एवं जान से खत्म कर देने की बात कहने लगे। समीर खान उक्त वाहन को जोर से रेस देकर जान से मारने की नियत से पुलिस की और गाड़ी बढ़ाने लगा तब उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दूर कूदकर अपनी जान बचाई। तेज गति में वाहन भगाते हुए समीर खान ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी और कहा कि आज तो बच गए हो अगली बार हमारी गाड़ी के सामने आये या रोकने की कोशिश करोगे तो जान से मार डालेंगे। तस्करों की गाडी का पुलिस द्वारा पीछा किया गया। तेज गति में होने से सेमरा पुल के पास तस्करों की स्कॉपियों गाड़ी एक गड्ढे में जाकर पलट गई, पुलिस के पहुंचने के पहले ही तस्करों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण घटनाक्रम के आधार पर पुलिस पर जानलेवा हमला करने पर आशू खान निवासी कोतमा, समीर खान व कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी गो-तस्करों के विरूद्ध थाना गोहपारू में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में संदिग्ध गौ-तस्करों के द्वारा तस्करी की पायलेटिंग में उपयोग लाये गये स्कार्पियों वाहन को जब्त किया गया है एवं आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *