शहडोल। जिले की गोहपारू थाना पुलिस ने खनिज के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने 70 लाख रुपए का अवैध कोयले सहित 3 ट्रक जब्त किया। पकड़े गए कोयले का वजन 120 टन बताया गया है। रविवार देर शाम मुखबिर सूचना बाद पुलिस ने फारेस्ट वैरियर के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। उक्त ट्रकों के चालकों व मालिकों पर धारा 379, 414 भादवि. एवं 21/4 खनिज अधिनियम के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 7988 के चालक अमर सिंह गोंड़ पिता स्व. विजय सिंह, निवासी बरही (जिला कटनी) एवं मालिक विवेक खण्डेलवाल, निवासी धनपुरी (जिला शहडोल), ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएन 9299 चालक शिवनारायण राम पिता एतवारू राम, निवासी ढापकला (जिला पलामू, झारखंड) एवं मालिक सकील अहमद, निवासी अम्बिकापुर (छग), ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीव्ही 8499 के चालक विनय पासवान पिता उदेश्वर पासवान, निवासी जावड़ा (जिला औरगांबाद, बिहार) एवं मालिक सकील अहमद, निवासी अम्बिकापुर (छग) के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच जारी है।
Advertisements
Advertisements