गोविंदा टोली ने फोड़ी मटकी , ऐतिहासिक रहा पैराडाईज क्लब का 23वां सोपान

प्रतियोगिता देखने उमड़ा जनसमुदाय
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता इस बार भी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप ऐतिहासिक रही। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे संपन्न होने वाली प्रतियोगिता को देखने सैकड़ों की संख्या मे लोग गांधी चौक पहुंचे। प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य अतिथ्य, पैराडाईज क्लब के प्रमुख राकेश शर्मा की अध्यक्षता एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, दिनेश त्रिपाठी, आशुतोष अग्रवाल, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, राजेंद्र कोल, चंद्रकांत दुबे, ज्ञानेंद्र सिंह, धीरज सोनी के विशिष्ट आतिथ्य मे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के सांथ हुआ।
6 टीमे हुई शामिल
मटकी फोड़ प्रतियोगिता मे किरनताल, भगड़ा, खलेसर, रमपुरी, ज्वालामुखी एवं हरे माधव सिंध समाज सहित कुल 6 टीमो ने हिस्सा लिया। ढोल, ताशों और भजन की धुनों पर 30 फिट ऊंचे लक्ष्य को पाने का प्रयास प्रारंभ हुआ। इसके लिये सभी टीमो ने हांथ आजमाये परंतु सफलता ज्वालामुखी उमरिया की टोली को मिली। जिसने शानदार प्रदर्शन करते हुए दही हांडी को तोड़ दिया। इसके सांथ ही जनसमुदाय ने उद्घोष के सांथ टीम को बधाई दी।
कलेक्टर ने की प्रशंसा
कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस आयोजन के लिये पैराडाईज क्लब की प्रशंसा करते हुए सभी गोविंदा टोलियों को शुभकामनाएं दी। अतिथियों द्वारा भाग लेने वाली टोलियों को सांत्वना पुरस्कार नकद राशि एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। जबकि विजेता टोली ज्वालामुखी को 21 हजार रूपये व्यापारियों द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर पैराडाइज क्लब ने नगर के उदयीमान विद्यार्थियों, सामाजिक क्षेत्र व खेल जगत मे योगदान देने वालेे नागरिकों को सम्मानित किया गया।
नागरिकों के प्रति जताया आभार
उपस्थित अतिथियों एवं विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुये क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण बीते दो वर्ष यह आयोजन नहीं हो सका, इस वर्ष ईश्वर की कृपा से यह अवसर मिला। सभी के सहयोग से आयोजन संपन्न हो सका है इसके लिए नागरिक, नगर पालिका, जिला प्रशासन, बिजली विभाग सहित सभी विभागों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मान सिंह, नीरज चंदानी और श्याम बगडिय़ा ने किया। इस मौके पर शंभूदयाल शर्मा, देवानंद स्वामी, जितेंद्र बारी, राकेश राउत, उदयनारायण साहू सहित बड़ी संख्या मे क्लब के सदस्य तथा नागरिकों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *