गोकुल धाम मे पसरा अंधेरा
सिर्फ 5 घंटे मिल रही है लाईट, तीन दिन से वो भी बंद
उमरिया, बांधवभूमि न्यूज
जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहटा का गोकुल धाम इन दिनो बिजली की कटौती से बेजार है। आदिवासी बाहुल्य इस गांव मे वैसे तो 24 घंटों मे महज 5 घंटे ही बिजली मिलती थी, पर पिछले 3 दिनो से वह भी बंद है। गांव वालों का कहना है कि कई महीने पहले 5 खंबे टूट गये थी, तभी से तार जमीन पर पड़ी है। हाल ही मे कुछ और पोल टूट जाने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है। इस संबंध मे कई बार जनसुनवाई से लेकर विद्युत विभाग तक गुहार लगाई गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके द्वारा घरेलू कनेक्शन लिये गये हैं। जिसका बिल वे हर महीने जमा कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हे सिर्फ कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। इसकी वजह से घरेलू कार्य और बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
बना हुआ है जान का जोखिम
बताया गया है कि गांव तक बिजली पहुंचाने वाली लाईन के तार गल कर या तो जमीन पर गिरे हुए हैं या बेहद नीचे झूल रहे हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। इसी वर्ष जून के महीने मे तार की चपेट मे आकर बलवीर सिंह गोड़ का बैल मारा गया था। इस घटना की जानकारी होने के बावजूद कर्मचारियों को कोई फिक्र नहीं है। यदि जल्दी ही कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फिर कोई बड़ा हादसा घट सकता है।
धोखा देकर ले गये ट्रांसफार्मर
ग्रामीणो का आरोप है कि करीब 9 वर्ष पूर्व तक गांव मे 100 हार्सपावर क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसे वर्ष 2012 मे ठेकेदार और विभाग के कर्मचारी यह कह कर ले गये कि उनकी सप्लाई नई लाईन से जोड़ी जा रही है। जिससे गांव वालों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके बाद गोकुल धाम की सप्लाई कृषि लाईन से जोड़ दी गई, जिसमे महज 24 हार्सपावर का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। तभी से बिजली की हालात खराब हो गई।
जिले भर मे हालात बदतर
बिजली की आपूर्ति लगातार बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन बात केवल यहां तक सीमित नहीं है। एक तरफ तीन की जगह सिंगल फेस सप्लाई तो दूसरी ओर लो-वोल्टेज और अघोषित कटौती की समस्या से लोग हैरान-परेशान हैं। वहीं जिले मे सैकड़ों ट्रांसफार्मर महीनो से जले पड़े हैं, जिन्हे बदलवाने के लिये स्वयं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह को ज्ञापन देना पड़ रहा है। व्यवस्था दुरूस्त करने की बजाय विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को हजारों रूपयों के बिल थमा रहा है।
फोटो-जमीन पर लटकते तार मे फंस कर मारा गया बैल
गोकुल धाम मे पसरा अंधेरा
Advertisements
Advertisements