बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2021 मे हुए चर्चित गैंगरेप के अंतिम आरोपी को भी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अंतत: गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रोहित यादव निवासी गोपला जिला रीवा बताया गया है, जो बीते दो वर्षो से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। गौरतलब है कि शहर मे वर्ष 2021 के दौरान एक किशोरी के सांथ हुए गैंगरेप मे पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। इनमे से 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके थे वहीं रोहित यादव फरार था। इस संबंध मे काफी दिनो तक कोई भी सुराग न मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का इनाम उद्घोषित किया। सांथ ही एक टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचना टीम की लगन, मेहनत और विभिन्न सूत्रों से जानकारी एकत्रित करने के बाद आखिरकार सफलता हांसिल हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। कार्यवाही मे थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी, उप निरीक्षक सरिता ठाकुर, आरक्षक राजकुमार गुर्दे, रौशन चौहान, सायबर सेल से राजेश सौंधिया और संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
बीड़ी लेने जा रहे प्रौढ़ को मारी टक्कर
जिला अस्पताल मे हुई मौत, बाईक सवार और युवती जबलपुर रिफर
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुलघुली मे हुए भीषण सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, वहीं एक युवती सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार प्रेम बैगा पिता सुखईया बैगा 55 निवासी ग्राम घुलघुली गुरूवार की रात अपने घर से बीड़ी लेने दुकान की तरफ जा रहा था, तभी बाईक पर आ रहे महेेन्द्र पिता अशोक बैगा 24 निवासी धनवाही ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना मे प्रेम बैगा के सांथ ही बाईक चालक महेन्द्र और उसके सांथ बैठी प्रीति पिता राधेलाल बैगा 20 गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्रेम बैगा की मौत हो गई। जबकि महेन्द्र और प्रीति को जबलपुर रिफर किया गया है।
चल रही थी पत्नी के दशगात्र की तैयारी
बताया गया है कि मृतक प्रेम बैगा की पत्नि का हाल ही मे किसी बीमारी की वजह से निधन हो गया था। शोकाकुल परिवार महिला के दशगात्र की तैयारियों मे जुटा हुआ था, तभी दूसरी आपदा आ टपकी, जिसने पति के भी प्राण हर लिये। हफ्ते भर मे हुई दो-दो मौतों से परिवार सदमे मे है। वहीं अस्पताल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही पूरी कर शव परिजनो को सौंप दिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।