गृहमंत्री अमित शाह का सिक्योरिटी गार्ड बताकर कटनी (ढीमरखेड़ा) SDM को दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गृहमंत्री अमित शाह का सिक्योरिटी गार्ड बताकर कटनी (ढीमरखेड़ा) SDM को दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, बांधवभूमि, कटनी
सार
कटनी के ढीमरखेड़ा में एक शख्स एसडीएम को खुद को गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बताकर धमकी दे रहा था। एसडीएम की शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
जमीनी विवाद पर ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे एक शख्स ने खुद को देश के गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बताया। और एसडीएम को समस्या का हल करने की बात कहते हुए धमकी देता नजर आया। घटना से नाराज अधिकारी ने तुरंत स्थानीय थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के निर्देश जारी करवाए।

मामले की जानकारी देते हुए कटनी पुलिस ने बताया कि आर्मी में वरिष्ठ आरक्षक नायक के पद पर पदस्थ रजनीश पटेल को एसडीएम की शिकायत पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पर आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी जबलपुर के मझगवां का निवासी है, वह अपने रिश्तेदार की जमीन के सिलसिले में ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचा था, जहां खुद को गृहमंत्री अमित शाह का सिक्योरिटी गार्ड बताते हुए एसडीएम को अपने पक्ष में काम करने की धमकी दे रहा था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *