गूगल मीट के माध्यम समय सीमा की बैठक आज

गूगल मीट के माध्यम समय सीमा की बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे समय सीमा की बैठक आज 19 अप्रैल 2021 को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई है। सभी अधिकारी अपनी सम्पूर्ण जानकारी लेकर मीटिंग मे अपने कार्यालय से ही ऑनलाइन जुड़ेंगे। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,अपर कलेक्टर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी शामिल होगे।

केंद्रीय मोटर यान अधिनियम के तहत मामला दर्ज
उमरिया। जिलाा मुख्यालय के रानी दुर्गावती चौक मे कोरोना कफ्र्यू का जायजा ले रहे उमरिया कोतवाली प्रभारी आरएस मिश्रा और कोतवाली पुलिस ने ग्राम तामन्नारा की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक एमपी 20 सीएच 1898 के चालक को रोककर वाहन चालक आशीष साहू से कार मे लगी ब्लैक फिल्म को मौके पर ही उतरवाया गया एवं उक्त वाहन चालक के खिलाफ केंद्रीय मोटर यान अधिनियम की धारा 100/177 के तहत कार्यवाही कर मामले को विवेचना में लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने 27 अप्रैल 2013 को फोर व्हीलर पर हर तरह की काली फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। वाहन निर्माताओं की ओर से लगे कांच को ही मान्य किया। इसके पहले सेंट्रल मोटर व्हीकल्स एक्ट 1989 की धारा 100 (2) के अनुसार, काले वाहनों मे सामने और पीछे के शीशे मे 70 फीसदी तक और खिड़कियों मे 40 फीसदी तक पारदर्शिता होनी चाहिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *